Dec 28, 2023, 11:01 AM IST

अब कहां है हजारों साल से रखा परशुराम का फरसा

Abhishek Shukla

परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार हैं. उन्हें अमरता का वरदान मिला है.

झारखंड बांग्ला से करीब 150 किलीमीटर दूर घने जंगलों में टांगीनाथ धाम है.

फरसा को स्थानीय भाषा में तांगी कहते हैं, इसी वजह से इस धाम का नाम टांगीनाथ धाम पड़ा.

यहां हजारों साल से भगवान परशुराम का फरसा गड़ा हुआ है. 

भगवान परशुराम जब भगवान राम के स्वयंवर से लौटे थे, तब वह आत्मग्लानि में थे.

उन्होंने इसी जगह पर अपना फरसा गाड़ दिया था और शिव की तपस्या में लीन हो गए थे.

ऐसी मान्यता है कि यहीं उनका फरसा गड़ा है. हैरान करने वाली बात ये है कि हजारों साल के बाद भी फरसे  पर जंग नहीं लगी है.

न ही फरसा जमीन में कितना गड़ा है इसे कोई जानता है.