कहां है तलाक टेंपल, जहां होता है मियां-बीवी के रिश्ते का फैसला
Ritu Singh
आप सोच रहे होंगे कि Divorce Temple में लोग तलाक देने जाते होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
इस मंदिर में किसी का तलाक नहीं होता, बल्कि यह मंदिर बेसहारा महिलाओं के लिए दूसरे घर जैसा है.
दुनियाभर में लाखों छोटे-बड़े मंदिर मौजूद हैं. हर मंदिर का अपना इतिहास है और वहां होने वाले कर्मकांड भी अनोखे हैं.
हालांकि, कुछ मंदिरों की परंपराएं इतनी अनोखी होती हैं, जो एक आम इंसान को सोचने पर मजबूर कर सकती हैं.
लेकिन क्या आप ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं, जो तलाक के लिए प्रसिद्ध है. यहां तक कि उसका नाम भी तलाक टेंपल पड़ गया है.
लाक टेंपल का नाम सुनकर ऐसा लगेगा कि यहां लोगों का तलाक होता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है.
इस मंदिर का इतिहास करीब 700 साल पुराना है और यहां किसी का तलाक भी नहीं होता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इस मंदिर में तलाक नहीं होते तो इसका नाम Divorce Temple क्यों पड़ा? आज हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताएंगे.
Divorce Temple जापान के कनागवा प्रांत में स्थित है. कनागवा प्रांत के कामाकुर शहर में स्थित मतसुगाओका तोकेई जी मंदिर को Divorce Temple के नाम से जाना जाता है.
यह मंदिर करीब 700 साल पुराना है. इस मंदिर का इतिहास ऐसी महिलाओं से जुड़ा है, जिनका कोई नहीं होता था. ऐसी महिलाओं को इस मंदिर में आश्रय दिया जाता था
कहा जाता है कि यह मंदिर उस समय बनाया गया था जब महिलाओं के पास कोई अधिकार नहीं होते थे.
घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का शिकार महिलाओं को सहारा देने के लिए इस मंदिर का निर्माण किया गया था.
जापान के Divorce Temple का निर्माण काकुसान शीडो-नी ने करवाया था. यह वह समय था,
जब महिलाओं के पास अधिकार नहीं थे. महिलाओं की जिनसे शादी होती थी और जब मर्द उस शादी से खुश नहीं होते थे वे महिलाओं को तलाक दे देते थे.
ऐसे में यह मंदिर इन महिलाओं का सहारा बन जाता था. इस मंदिर में कुछ समय रहने के बाद महिलाओं को शादी के रिश्ते को तोड़ने की इजाजत मिल जाती थी.