Jan 13, 2024, 10:45 AM IST

अयोध्या में कहां है राजा दशरथ की समाधि, श्रीराम की जगह क्यों पूजे जाते हैं भरत-शत्रुघ्न 

Ritu Singh

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन क्या आपको भगवान राम के पिता दशरथ की समाधि अयोध्या में कहां है और क्यों यहां भरत-शत्रुघ्न की पूजा होती है.

 राजा दशरथ की समाधि अयोध्या से लगभग 12-15 किमी दूर अयोध्या-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित है. यह क्षेत्र का एकमात्र स्थान है जहां भगवान राम की कोई मूर्ति नहीं है. यही वह स्थान है जहां राजा दशरथ का अंतिम संस्कार किया गया था.

राजा दशरथ का अंतिम संस्कार उनके दो छोटे पुत्रों भरत और शत्रुघ्न ने किया. क्योंकि उस समय राम और लक्ष्मण वनवास में थे. इसलिए भरत और शत्रुघ्न की ही पूजा होती है यहां, क्योंकि उन्होंने ही राजा का अंतिम संस्कार किया था.

मकबरे के पास एक मंदिर है और इसमें 3 मूर्तियाँ हैं. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से कोई भी मूर्ति भगवान राम की नहीं है. यहां राजा दशरथ और उनके दोनों पुत्रों भरत और शत्रुघ्न की मूर्ति है. मंदिना के प्रांगण में एक सदियों पुराना मंदिर है.

राजा दशरथ के चारों भाइयों की चरण पादुकाएं, पिंड वेदी, गुरु वशिष्ठ के पैरों के निशान, प्राचीन हथियार रखे हुए हैं. जिसमें आज तक जंग नहीं लगी है. 

यहां राजा दशरथ, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ की मूर्तियां हैं.

बता दें कि राजा दशरथ को भगवान राम का वियोग सहन नहीं कर सके और अपने प्राण त्याग दिये.