May 28, 2024, 09:03 AM IST

14 वर्ष के वनवास में यहां बिताया था श्रीराम ने सबसे अधिक समय

Aman Maheshwari

प्रभु श्रीराम ने पिता की आज्ञा पर अपने जीवन के 14 साल वनवास में बिताए थे. उन्होंने 14 वर्ष तक अपना जीवन जंगलों में काटा था.

वनवास के दौरान भगवान राम जगलों में कई जगहों पर रहे थे. वह वनवास के समय एक जगह पर कुछ वक्त रहकर आगे बढ़े थे.

आज के शहरों के हिसाब से भगवान राम कई राज्यों में ठहरे थे. उसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल हैं.

क्या आप जानते हैं कि भगवान राम ने अपने वनवास का सबसे अधिक समय कहां बिताया था.

दरअसल, उन्होंने अपने वनवास का सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश के शहर चित्रकूट में बिताया था.

भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण जी को अयोध्या से चित्रकूट तक की यात्रा में 10 दिनों का समय लगा था.

वह यहां पहुंचने के बाद कई दिनों तक चित्रकूट और आस-पास के स्थानों पर ही रहे थे. यहां घूमते हुए उन्होंने कई ऋषि मुनियों के दर्शन किए.

राम जी के चित्रकूट में बिताए समय को लेकर कई जानकारियां हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण यहां पर डेढ़ साल रहे थे.

14 वर्ष के वनवास के दौरान यहां पर ही भगवान राम ने सबसे अधिक समय डेढ़ साल तक का समय बिताया था. बाकि वह वनवास के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान बढ़ते रहे थे.