Apr 12, 2025, 09:29 AM IST
घर का ये 2 वास्तु दोष पूरे परिवार को कर देता है बर्बाद
Ritu Singh
अगर आपके घर में 2 तरह के वास्तु दोष हैं तो समझ लें ये दोष आपके पूरे परिवार को बर्बाद कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र में दो वास्तु दोष ऐसे बताए गए हैं जिनका कोई उपाय नहीं होता है.
ये दो दोष जिस घर में हो वहां पर रहने वाले लोग कभी विकास नहीं करते और उनका पतन होने लगता है.
वास्तु में नार्थ ईस्ट दिशा का बहुत महत्व हैं और इस दिशा में 2 चीजें बनी हों तो भयंकर वास्तु दोष बनता है.
नार्थ ईस्ट दिशा यानी ईशान कोण पर अगर आपका बाथरूम-टॉयलेट है तो ये वास्तु का तगड़ा दोष होता है,
यही नहीं नार्थ ईस्ट दिशा में आपका किचन होना भी भयंकर वास्तु दोष देता है,
इसलिए ये दो चीजें अगर नार्थ ईस्ट दिशा में हैं तो ऐसे घर को छोड़ दें या टॉयलेट या किचन की दिशा बदल दें.
क्योंकि इन 2 चीजों का नार्थ ईस्ट दिशा में होने पर कोई भी उपाय काम नहीं आता है.
सिर्फ उस चीज को बदलना या उसका प्रयोग करना बंद करना ही एकमात्र उपाय होता है.
इसलिए घर बनवाते या खरीदते समय नार्थ ईस्ट दिशा में टॉयलेट और बाथरूम न हो, ध्यान रखं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..