Sep 4, 2024, 01:00 PM IST

वनवास में इन 4 पक्षियों ने राम की मदद सीता को खोजने में की थी ?

Ritu Singh

रामायण में भगवान राम के वनवास के दौरान वानरी सेना ही नहीं कई जानवरों और पक्षियों ने भी सीता जी को खोजने में मदद की थी.

इनमें 4 पक्षियों ने भी राम की मदद की थी. कौन थे ये चार पक्षी चलिए जानें.

भगवान राम की सहायता करते हुए शहीद होने वाले पहले सैनिक जटायू थे. जटायु ने रावण से सीता को मुक्त कराने के लिए युद्ध किया था. 

रावण ने तब जटायु के दोनों पंख काट दिये थे. घायल जटायु ने ही रामजी को बताया था कि रावण सीता को दक्षिण की ओर ले गया है.

दूसरे थे संपाती जिन्होंने रामजी को बताया था कि रावण ने सीता का हरण किया है. सम्पाती के पुत्र सुपार्श्व ने रावण को रोका था.

लेकिन वह बच निकला. संपादी ने अपनी दिव्य दृष्टि से अंगद को बताया था कि सीता अशोक वन में हैं.

काकभुशुण्डि ने गरुण को भगवान राम की मदद करने को कहा था. अप्रत्यक्ष रूप से वह भी राम का साथ दिये थे.

रावण का पुत्र मेघनाथ श्रीराम से युद्ध करते समय श्रीराम को नागपाश में बांध दिया था तब 

नारद की सलाह के अनुसार, गिद्धों के राजा गरुड़ ने उन सभी सांपों को खाकर भगवान राम को मुक्त किया था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)