Jun 4, 2025, 09:08 AM IST

किस दिन शराब पीना होता है अच्छा ?

Ritu Singh

शराब पीने का भी कोई दिन हो सकता है अगर आप ये सोच रहे तो इसका जवाब हां है. 

ज्योतिष में शराब एक खास दिन पीने से आपको उसके फायदे ही मिलेगे और वो दिन कौन सा है और क्या खास है चलिए जानें.

इ्ंस्टाग्राम पर एस्ट्रोलॉजर भावना उपाध्याय बता रही हैं कि शराब को एक खास दिन पीने से फायदा होता है.

और ये दिन है शुक्रवार. उनका कहना है कि इससे शुक्र बलवान होता है.

क्योंकि शुक्र ऐश्वर्य का ग्रह है और शान-शौकत पसंद करता है.

एस्ट्रोलॉजर कहती हैं कि रोज नहीं लेकिन शुक्रवार को आप शराब पी कर शुक्र बलवान कर सकते हैं. 

 (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)