Feb 6, 2024, 06:49 PM IST

जानें किस दिशा में पैर करके सोना होता है शुभ?

Anamika Mishra

शास्त्र में बनाए गए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं किस दिशा में पैर करके सोना शुभ माना जाता है.

पूर्व दिशा में पैर करके सोना बेहद अशुभ माना जाता है. इस दिशा में पैर करके सोने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. 

दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है. ऐसे में दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके न सोएं. ऐसा करने से यमराज नाराज होते हैं.

मान्यताओं के अनुसार पूर्व और दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से मंगल दोष लगता है, जिससे मनुष्य को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

पूर्व दिशा देवताओं की दिशा मानी जाती है. ऐसे में भगवान की ओर पैर करके सोना अशुभ माना जाता है.

शास्त्रों में पश्चिम दिशा की ओर पैर करके सोना शुभ माना जाता है.

मान्यताओं के अनुसार उत्तर दिशा में पैर करके सोने से अच्छी नींद आती है और घर में सुख शांति भी बनी रहती है.

उत्तर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.