Jun 4, 2025, 08:51 AM IST

तिजोरी से ओवरफ्लो होने लगेगा पैसा अगर घर में लगा लिए ये फूल

Ritu Singh

आज आपको उस फूल के बारे में बताएंगे जिसे स्वर्ग से धरती पर श्री कृष्ण लाए थे और सत्यभामा के आंगन में पेड़ लगाए थे.

 ये फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है और जहां भी इसकी खुशबू होती है देवी वहीं रुक जाती हैं.

 ये फूल है परिजात का. इसे हरसिंगार के नाम से जाना जाता है.  इसकी खुशबू मनमोहक होती है और ये रात में ज्यादा खुशबू देते हैं.

ये धन को अपनी ओर खींचता है क्योंकि देवी लक्ष्मी इस फूल की महक से खींची चली आती हैं. 

लाल किताब में इस फूल को भाग्यशाली और तनाव दूर कर मन को शांति प्रदान करने वाला बताया गया है. 

 जिनके घर के आसपास परिजात वृक्ष होता है उनके घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.

 परिजात के फूलपरिवार में माहौल खुशहाल रहता है और लंबी उम्र लाते हैं.

इसे घर में लगाते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के मुताबिक, पारिजात का पौधा घर की उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.