Apr 27, 2024, 09:10 PM IST

Thailand में किस भगवान को पूजा जाता है?

Anamika Mishra

थाईलैंड दक्षिण पूर्वी एशिया का सबसे मशहूर देश है, जिसका पुराना नाम श्यामदेश है.

इस देश में विधि विधान से देवी देवताओं की पूजा की जाती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि थाइलैंड के लोग किस धर्म को मानते हैं और वहां किस भगवान की पूजा होती है.

थाईलैंड एक बौद्ध राष्ट्र है, लेकिन फिर भी यहां हिंदू देवी देवताओं की पूजा का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है.

माना जाता है कि थाइलैंड के राजा, भगवान विष्णु के नाम से जाने जाते थे. इस वजह से थाईलैंड का राष्ट्रीय प्रतीक गरुड़ है.

थाईलैंड में ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु की कई मूर्तियां और मंदिर भी हैं.

कई थाई लोग हिंदू-बौद्ध देवताओं की पूजा करते हैं.

थाईलैंड में बौद्ध धर्म मुख्य धर्म है लेकिन कई लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं. वहां भगवान गणेश के कई मंदिर भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड में कुल 95 हिंदू मंदिर बने हुए हैं और यहां 52,000 से ज्यादा हिंदू रहते हैं.