Mar 24, 2025, 01:04 PM IST
किन लोगों को घर में नहीं रखना चाहिए मंदिर?
Ritu Singh
क्या आपको पता है कुछ लोगों को घर मे कभी मंदिर नहीं रखना चाहिए या ...
मंदिर हो तो उसमें मूर्ति भगवान की नहीं होनी चाहिए. इसकी जगह तस्वीर रखी जा सकती है.
इससे भी एक कदम आगे ऐसे लोगों को कभी भी पूजा करते समय कभी घंटी नहीं बजानी चाहिए.
एस्ट्रोलॉजर अरुण पंडित बताते हैं कि जिसकी कुंडली में 7वें घर में बृहस्पति हो उन लोगों को घर में मंदिर नहीं रखना चाहिए.
न ही घर में पूजा करते हुए घंटी बजानी चाहिए. अगर इनको पूजा करनी है तो मंदिर में भगवान की तस्वीर रख सकते हैं.
इन लोगों को मंदिर में जाकर पूजा करनी चाहिए और वहीं घंटी बजा सकते हैं.
हालांकि सातवें भाव में गुरू (Jupiter) के प्रभाव से व्यक्ति को धन और यश की प्राप्ति होती है.
कुंडली का सातवां भाव व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, लाइफ पार्टनर तथा उसके साथ रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है. यह भाव नैतिक और अनैतिक रिश्ते का भी कारक है .
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..