Apr 2, 2025, 07:53 AM IST

भारत के इस गांव में पूरी जमीन है भगवान के नाम पर?  

Ritu Singh

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की पूरी जमीन भगवान के नाम पर है.

इतना ही नहीं, कुछ राज्य के और गांव ऐसे हैं जहां भगवान के नाम कर कई जमीनें हैं.

यह प्रश्न सुनकर आपको आश्चर्य हो सकता है, लेकिन यह सच है. यह गांव भारत के कई  राज्य में स्थित है.

भारत में कई ऐसे गांव हैं जहां की जमीन को भगवान के नाम पर समर्पित किया गया है. ये है राजस्थान के करौली जिले का गांव "श्री महावीरजी का खेड़ा" .

इस गांव में लगभग 250 परिवार रहते हैं और यहां की पूरी जमीन भगवान महावीर स्वामी के नाम पर है.

गांव के लोगों ने अपनी जमीन को भगवान के नाम पर समर्पित करने का निर्णय लिया था ताकि वे अपने जीवन को अध्यात्मिक और धार्मिक मूल्यों के अनुसार जी सकें.

एक और गांव हरियाणा के जींद जिले में स्थित है. इस गांव का नाम शाहबाद मार्कंडा है. इस गांव की लगभग 2500 बीघा जमीन भगवान के नाम पर है.

 केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में एक और गांव है श्री कृष्णपुरम,यहां की पूरी जमीन भगवान पद्मनाभस्वामी मंदिर के नाम पर है.

वहीं, राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गांव में करीब 3000 बीघा जमीन भगवान 'देवनारायण' के नाम पर है. 

डिस्क्लेमर- ये सभी एआई जेनरेटेड तस्वीरे है और ये जानकारी गूगल पर उपस्थित न्यूज रिपोर्ट से तैयार की गई है.