Jul 24, 2024, 10:54 PM IST

महाभारत के किस योद्धा की पत्नी थी जलपरी?

Rahish Khan

महाभारत में अर्जुन ऐसे महान योद्धा थे, जिन्होंने कौरवों से जीत दिलाई थी. वो पांच पांडवों में से एक थे.

अर्जुन की चार पत्नियां थी. इनमें से एक उलूपी थी, जो एक नागकन्या थी. उलूपी खूबसूरत होने के साथ-साथ प्रतापी थी.

पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि अर्जुन की उलूपी से मुलाकात एक साल के वनवास के दौरान हुई थी.

उलूपी ने ही महाभारत के इस योद्धा को जल में हानिरहित रहने का वरदान दिया था.

वह नागलोक से होने के साथ-साथ जलपरी भी थी. उलूपी को अर्जुन का दुश्मन माना जाता था.

क्योंकि जब इंद्रप्रस्थ नगरी पर नागवंशी कब्जा हुआ तो अर्जुन ने युद्ध छेड़ दिया था. इसमें काफी नागवंशी मारे गए थे. 

नागवंशी अर्जुन को मारने का मौका देखने लगे. जब अर्जुन 1 साल के वनवास के दौरान गंगा किनारे गया तो नागवंशियों ने उलूपी को भेजा.

उलूपी जब अर्जुन को मारने करने गंगा किनारे पहुंची तो उन्हें देखकर मोहित हो गई और वध करने का विचार त्याग दिया.

उलूपी ने अर्जुन के सामने विवाह करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन अर्जुन ने ठुकरा दिया. 

इसके बाद उलूपी उन्हें बेहोश करके नागलोग ले गई, जहां उन्होंने नागराज को बताया कि अर्जुन नागलोक के खिलाफ नहीं है.

इसके बाद दोनों ने नागलोक में विवाह किया और उनके एक बेटा हुआ, जिसका नाम इरावन था.