Dec 17, 2023, 04:59 PM IST

महाभारत के युद्ध के दौरान किसने खिलाया सैनिकों को खाना?

DNA WEB DESK

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला. 

महाभारत की लड़ाई धर्म और अधर्म की लड़ाई थी. 

युद्ध में पांडवों ने कौरवों को हराया और धर्म की अधर्म पर जीत हुई.

आपके मन में कभी ये सवाल आया की महाभारत के युद्ध के दौरान सैनिकों को खाना किसने खिलाया होगा? 

महाभारत में इस बात का उल्लेख है की उडुपी राजा ने सभी सैनिकों को खाना खिलाने की व्यवस्था की थी.

कौरवों और पांडवों दोनों की इच्छा थी कि राजा उडुपी उनकी तरफ से लड़ें.

ऐसे में उडुपी नरेश यह तय नहीं कर पाए की वह किसकी तरफ से लड़ें और उन्हें सैनिकों के भोजन की चिंता भी सता रही थी.

इस चिंता को लेकर वह भगवान श्री कृष्ण के पास पहुंचे.

उडुपी नरेश ने कहा कि वह युद्ध में शामिल होना चाहते हैं लेकिन शस्त्रों के माध्यम से नहीं बल्कि किसी और माध्यम से.

तब राजा उडुपी ने इस युद्ध में भाग लिया और 18 दिनों तक सैनिकों को भोजन कराया.