Apr 1, 2025, 03:05 PM IST

किसने बनाया हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत?

Aditya Prakash

हर धर्म का अपना एक कैलेंडर होता है, जिसके हिसाब से अपने त्योहार मनाए जाते हैं.

उसी तरह हिंदू धर्म का कैलेंडर है विक्रम संवत.

इस कैलेंडर का उपयोग भारत, नेपाल समेत दुनिया के कई अन्य हिंदू बहुल इलाकों में किया जाता है.

क्या आपको पता है कि इस कैलेंडर को किसने बनाया.

विक्रम संवत कैलेंडर का निर्माण योगी भृतहरि ने किया था.

वो एक भारतीय संत, योगी और दार्शनिक थे, जिन्हें संस्कृत साहित्य में भी एक मुकाम हासिल किया था.

उनके बारे में एक दिलचस्प तथ्य ये है कि वो राजा विक्रमादित्य के बड़े भाई थे.