Apr 12, 2024, 12:34 PM IST

कौन हैं मुकेश अंबानी के कुल देवता?

Nitin Sharma

दुनिया भर के टॉप 10 अमीरों में शामिल अंबानी परिवार भगवान में पूरी श्रद्धा रखता है. 

मुकेश अंबानी परिवार के लिए राजस्थान के राजसमंद जिले नाथद्वारा शहर में श्रीनाथजी मंदिर बहुत ही खास है. 

मुकेश अंबानी और उनका परिवार हर काम से पहले राजस्थान के नाथद्वारा शहर में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में शीश झुकाते हैं. 

मुकेश अंबानी परिवार इन्हें अपना कुल देवता मानता है. किसी भी कार्य से पहले परिवार श्रीनाथ जी मंदिर शीश नवाता है.

मुकेश अंबानी अपने बच्चों के नामकरण से लेकर शादी तय करने तक की जरूरी रस्म श्रीनाथजी के मंदिर में ही आकर करते हैं.

रिलायंस के जियो इंफोकॉम की शुरुआत की घोषणा मुकेश अंबानी ने श्रीनाथ जी मंदिर से ही की थी. 

बताया जाता है श्रीनाथ जी मंदिर में स्थापित मूर्ति को 1665 में वृंदावन के पास गोवर्धन से राजस्थान में नाथद्वारा मंदिर में स्थापित किया गया था. 

यहां मंदिर बनाने के साथ ही नाथद्वारा नगरी बसाई गई थी.