Mar 21, 2025, 02:36 PM IST

कौन है किन्नरों का देवता?

Sumit Tiwari

किन्नरों के रीति-रिवाज आम लोगों से काफी अलग तरह के होते हैं. 

क्या आप जातने हैं कि किन्नर किस देवता को मानते है या किसकी पूजा करते हैं. 

वास्तव में अर्जुन और उलुपी का पुत्र जिसका नाम 'अरावन' था किन्नर उसी के पूजा करते हैं.

भारत के तमिलनाडू राज्य में किन्नरों द्वारा 'अरावन' देवता की पूजा की जाती हैं. 

इतना ही नहीं दक्षिणी भारत में किन्नरों को अरावनी के नाम से भी जाना जाता हैं.

इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां पर हर साल अरावन देवता की शादी किन्नरों से कराई जाती है. 

मान्यता ये भी है कि अरवान देव की विवाह के बाद तुरंत ही मृत्यु हो जाती है. 

इसी के साथ ही वैवाहिक जीवन का समापन हो जाता है.  ये मंदिर विल्लुपुरम जिले के कूवगम गांव में है.