Apr 22, 2024, 01:30 PM IST

कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु? जानें किनसे ली थी दीक्षा

Abhay Sharma

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता है, प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों की वजह से काफी लोकप्रिय हो चुके हैं.

सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद महाराज के आशीष वचन और उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. इतना ही नहीं  प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में बड़े-बड़े दिग्गज तक हाजिरी लगाने आते हैं. 

 लेकिन क्या आप प्रेमानंद जी महाराज के गुरू के बारे में जानते हैं? बता दें कि छोटी सी उम्र में ही प्रेमांनद जी महाराज ने भक्ति का रास्ता अपना लिया था. 

वृंदावन आने के बाद प्रेमानंद जी महाराज को ज्ञानमार्गी से प्रेममार्गी बनाने वाले गुरु गौरांगी शरण जी महाराज हैं.  

बता दें कि जब प्रेमानंद जी महाराज जवृंदावन के राधावल्लभ मंदिर गए, तब वहां वे वहां के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी से मिले. 

मोहित मराल गोस्वामी जी ने उनकी भेंट श्री हित गौरांगी शरण जी महाराज जी से कराई. जिसके बाद गौरांगी शरण जी महाराज ने प्रेमानंद जी महाराज को अपनी शरण में लिया. 

जिसके बाद उन्हें राधावल्लभी संप्रदाय से दीक्षा प्राप्त हुई और फिर प्रेमानंद जी महाराज गौरांगी शरण जी महाराज के परम शिष्य बन गए.