Mar 10, 2024, 10:12 PM IST

सीता से भी बड़ा त्याग रामायण में किसका माना जाता है?

Ritu Singh

रामायण में सीता-राम ने बहुत से त्याग किए थे और इसमें सीता का त्याग सर्वोपरि रहा था.

राम के साथ वनवास जाने से लेकर वापस अयोध्या लौटने पर अपने राज्यवासियों की मान के लिए दोबारा वनवास जाने तक कई त्याग किए थे.

लेकिन रामायण में एक इंसान ऐसा रहा था जिनसे सीता से भी बड़ा त्याग किया था.

ये थीं लक्ष्मण की पत्नी देवी उर्मिला. जिन्होंने अपना पूरा जीवन त्याग, सेवा, प्रेम और नि:स्वार्थ भक्ति में समर्पित कर दिया था.

उर्मिला राजा जनक की पुत्री और सीता की छोटी बहन थीं. उर्मिला का विवाह भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के साथ हुआ था.

श्रीराम के वनवास जाने के समय उर्मिला भी एक पतिव्रता स्त्री की तरह पति लक्ष्मण के साथ जाना चाहती थी, लेकिन लक्ष्मण ने उन्हें रोक दिया था.

लक्ष्मण का कहना था कि वह श्रीराम और भाभी सीता की सेवा के लिए जा रहे हैं. उनकी सेवा में कोई भी कमी न हो इसके लिए वह उर्मिला को लेकर नहीं गए. 

लक्ष्मण ने माता-पिता की सेवा के लिए उर्मिला को अयोध्या में ही रहने का आग्रह किया था.

उर्मिला ने कुल 14 वर्षों तक अपने पति के वियोग में जीवन बताया. यह उर्मिला का अखंड पतिव्रता धर्म को दर्शाया है.

हालांकि लक्ष्मण जानते थे कि उर्मिला के लिए ये त्याग अति कष्टकारी होगा. इसलिए उन्होंने निद्रा देवी से एक प्रार्थना की थी.

लक्ष्मण ने निद्रा देवी से विनती की थी कि उनके हिस्से की नींद उनकी पत्नी उर्मिला को दे दिया जाए. निद्रा देवी के इस वरदान से उर्मिला लगातार 14 साल तक सोती रहीं और लक्ष्मण जी जागते रहे थे.

उर्मिला ने 14 साल तक एक दीपक जलाया था जो अनवरंत जलता रहा था .