Apr 3, 2024, 03:40 PM IST

जानें किसने रखा था कृष्ण का नाम मोहन

Smita Mugdha

श्रीकृष्ण के यूं तो कई नाम हैं, जैसे कि कृष्णा, मनमोहन, कनु, कृष, केशव और ऐसे ही कई और नाम. 

ये तो आप जानते होंगे कि प्रभु श्रीकृष्ण का एक नाम मोहन भी है, लेकिन यह नाम किसने दिया था?

श्रीकृष्ण को यह नाम किसी और ने नहीं बल्कि राधा रानी ने दिया था और वही उन्हें मोहन और मनमोहन कहा करती थीं. 

श्रीकृष्ण की सांवरी सलोनी सूरत ने राधा रानी का मन मोह लिया था. 

कान्हा के इसी मनमोहक रूप को देखकर राधा रानी ने उन्हें मोहन और मनमोहन का नाम दिया था.

राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी आज भी लोगों के मन में बसती है और उन्हें श्रद्धा भाव से देखा जाता है.

राधा कृष्ण को कनु भी बुलाती थीं और इसलिए राधा को कनुप्रिया भी कहते हैं.

राधा और कृष्ण के नाम आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है और उनके नाम से अपने बच्चों का नाम रखते हैं.

राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी हर भारतीय के मन में आज भी बनी हुई है और कई लोकगीतों में उनका जिक्र होता है.