Jun 13, 2024, 04:49 PM IST

रावण नहीं तो फिर कौन था लंका का सबसे शक्तिशाली योद्धा? 

Abhay Sharma

लंकापति रावण बहुत ही शक्तिशाली राजा था. कुशल राजनीतिज्ञ, ब्रह्म ज्ञानी होने के साथ रावण इंद्रजाल, तंत्र, सम्मोहन और तरह-तरह मायावी विद्या जानता था. 

इसी कारण लोग उससे भयभीत रहते थे. लेकिन, क्या आप जानते हैं लंका का सबसे शक्तिशाली योद्धा रावण नहीं बल्कि कोई और था? आइए जानते हैं... 

पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण का पुत्र मेघनाद रावण से भी ज्यादा ताकतवर था, एक युद्ध में मेघनाद ने स्वयं इंद्रदेव को भी परास्त कर दिया था.

इसलिए मेघनाद को इंद्रजीत कहा जाने लगा, ऐसा कहा जाता है कि मेघनाद अकेले ही 86 लाख लोगों से लड़ सकता है.  

इंद्र ही नहीं मेघनाद ने कई देवताओं को परास्त कर उनके अस्त्र-शस्त्र पर अपना अधिकार जमा लिया था, उसके पास कई मायावी शक्तियां थीं. 

इन शक्तियों से ही मेघनाद इंद्र को परास्त करने और हनुमान जी को बंधक बनाने में सफल हुआ. मेघनाद इकलौता ऐसा योद्धा था जिसे अतिमहारथी कहा जाता है. 

मेघनाद को वरदान प्राप्त था कि उसका वध वही कर सकता था, जिसने 12 वर्ष तक नींद और भोजन का परित्याग किया हो और 12 साल तक ब्रह्मचारी रहा हो. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.