May 5, 2024, 09:55 AM IST

कौन थी पांडवों की सगी बहन, जिन्हें कहा गया आग की देवी

Kavita Mishra

महाभारत में कई पात्र थे और सभी की अलग-अलग कहानी है. 

महाभारत से जुड़े किरदारों को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं.

महाभारत से जुड़े किरदारों को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पांडवों की सगी बहन कौन थी और उन्हें आग की देवी क्यों कहा गया. 

ज्यादातर लोगों को यही जानकारी है कि पांडवों और कौरवों की एक ही बहन है, जिसका नाम दुशाला है.

महाभारत के अनुसार, पांडवों की सगी बहन का नाम शाश्वती था. शाश्वती पांडू और माता मद्री की बेटी थी.

शास्वती का विवाह दृष्टद्युम्न से हुआ था, दृष्टद्युम्न द्रौपदी का सगा भाई था.

दृष्टद्युम्न अग्नि से प्रकट होकर जन्मा था, जिसकी वजह से उन्हें अग्नि की देवी कहा गया.

शाश्वती अर्जुन की तरह धनुर्विद्या में कुशल थीं, वह भगवान श्री कृष्ण की भक्त थीं.