Mar 29, 2025, 03:57 PM IST

तुलसी के पौधे में क्यों और कैसे रखा जाता है सिक्का

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में तुसली के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. यह भगवान श्रीकृष्ण की सखी मानी जाती हैं. 

ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु की प्रिय तुलसी का पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

यही वजह है कि ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल पूजा अर्चना और प्रसाद बनाने में किया जाता है. 

ज्योतिष और वास्तु की मानें तो तुलसी के कुछ उपाय आपके जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

इन्हीं में से एक उपाय तुलसी के पौधे के नीचे 1 रुपये का सिक्का रखना है. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. 

तुलसी के पौधे के नीचे 1 रुपये का सिक्का रखने से घर में धन संपत्ति की बढ़ोतरी होती है. 

घर में किसी भी तरह के वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है. धन का प्रवाह बढ़ता है. 

इसके अलावा तुलसी के पौधे की मिट्टी के नीचे 1 रुपये या तांबे या फिर चांदी का सिक्का भी दबा सकते हैं. इससे सकारात्मक एनर्जी बढ़ती है.

इस एक उपाय को करने से घर में शनि और राहु के प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है.