Jan 12, 2024, 11:57 AM IST

लंकापति दशग्रीव दशानन का कैसे पड़ा रावण नाम

Abhishek Shukla

रावण के कई नाम थे. उसका सबसे पुराना नाम दशग्रीव था.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक उसके पास 10 सिर थे.

यही वजह है कि उसका एक नाम दशानन भी था.

लेकिन उसका नाम रावण कैसे पड़ा क्या आप जानते हैं.

दशग्रीव भगवान शिव का अनन्य भक्त था. वह कैलाश को लंका ले जाना चाहता था.

उसने एक बार कैलाश को उठाकर ले जाने की कोशिश की. शिव क्रोधित हुए और नख जमीन में धंसा दिया.

रावण के हाथ पर्वत में धंस गए. उसने अत्यंत करुण स्वर में शिव तांडव स्त्रोत रच दिया.

शिव उसकी प्रार्थना से शांत हुए. उसके नाद से भगवान प्रसन्न हुए और कहा कि तुम्हारा एक नाम रावण भी होगा. 

पीड़ा में रचे गए शिव स्तुत्ति की वजह से दशग्रीव का एक नाम रावण भी हो गया.