Dec 21, 2023, 10:03 AM IST

महाभारत के सबसे बड़े धनुर्धर क्यों बने थे किन्नर

Abhishek Shukla

महाभारत के रण में सबसे बड़े धनुर्धर अर्जुन थे.

वह जब समरभूमि में उतरते, कौरवों की सेना में विध्वंस मच जाता.

उन्होंने अपने पराक्रम से भीष्म, कर्ण, जयद्रथ और द्रोणाचार्य जैसे महारथियों का वध किया था.

वे महाभारत के सबसे पराक्रमी योद्धाओं में गिने जाते थे.

पर क्या आपको पता है कि अर्जुन को किन्नर बनना पड़ा था.

स्वर्ग में एक बार उर्वशी के प्रणय निवेदन को अस्विकार कर दिया था. 

उर्वशी ने क्रोध में अर्जुन को किन्नर बनने का शाप दे दिया था.

अर्जुन ने विराटनगर में अपने अज्ञातवास की अवधि के दौरान बृहन्नला का रूप धरा था. उन्होंने ऐसे अपना अज्ञातवास काटा था.

उर्वशी का शाप अर्जुन के लिए वरदान बन गया था.