Jul 24, 2024, 12:15 AM IST

महाभारत युद्ध में कौन काटने चला था युधिष्ठिर का सिर

Rahish Khan

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था. इसमें स्वयं भगवान कृष्ण भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने हथियार नहीं उठाए थे.

महाभारत के इस युद्ध के बीच एक घटना ऐसी हुई थी जब अर्जुन,  युधिष्ठिर का सिर काटना चले थे.

दरअसल, युद्ध में एक दिन युधिष्ठिर बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसकी वजह से वह युद्ध मैदान से वापस लौटकर कैंप चले आए.

जब अर्जुन को इस बारे में पता चला तो वो युधिष्ठिर को देखने पहुंच गए. लेकिन धर्मराज ने उनसे ऐसी बात कह दी जिससे अर्जुन आगबबूला हो गए.

युधिष्ठिर को लगा था कि अर्जुन कर्ण को मारकर अच्छी खबर सुनाने उनके पास आए हैं. उन्होंने पूछा कि तुमने कर्ण को कैसे मारा.

अर्जुन ने जवाब दिया कि महाराज में मैंने अभी कर्ण का वध नहीं किया है लेकिन बहुत जल्द ही यह कर लूंगा.

यह सुनते ही युधिष्ठिर नाराज हो गए. उन्होंने अर्जुन से ऐसी बात कह दी जिससे आगबबूला हो गए.

अर्जुन तलवार उठाकर युधिष्ठिर का सिर काटने दौड़े, तभी श्री कृष्ण ने उन्हें रोक लिया.

भगवान कृष्ण ने अर्जुन को रोका ही नहीं बल्कि उनका गुस्सा भी शांत किया.