Aug 15, 2024, 06:26 PM IST

अर्जुन ने क्यों की थी नागकन्या से शादी? 

Abhay Sharma

महाभारत में अर्जुन और नागकन्या के विवाह का जिक्र मिलता है. अर्जुन ने द्रौपदी के अलावा चित्रांगदा, सुभद्रा और नागकन्या उलूपी से विवाह किया. 

अर्जुन और नागकन्या उलूपी के विवाह का किस्सा बेहद दिलचस्प है. एक कथा के अनुसार, उलूपी का आधा शरीर सांप और आधा इंसान का था.

इंद्रप्रस्थ को नागों से मुक्त कराने में जब अर्जुन के हाथों बहुत सारे नाग मारे गए, तब नागवंशी ने बदला लेने के लिए उलूपी को अर्जुन के पास भेजा. 

लेकिन, जब उलूपी ने अर्जुन को देखा तो देखते ही मोहित हो गईं और बदला लेने का विचार छोड़कर अर्जुन के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन अर्जुन नहीं माने..

ऐसे में उलूपी उन्हें मूर्छित करके नाग लोक ले गईं, वहां अर्जुन को अपने पिता से मिलवाकर उलूपी ने नागों की और पांडवों की शत्रुता को भी खत्म करवा दिया.  

जिसके बाद अर्जुन भी नागकन्या उलूपी से विवाह करने के लिए मान गए. पौराणिक कथाओं के अनुसार, अर्जुन और नागकन्या उलूपी 1 वर्ष तक साथ रहे. 

अर्जुन और नागकन्या उलूपी के मिलन से एक पुत्र हुआ, जिसका नाम इरावन था. इरावन ही आगे चलकर किन्नरों का देवता हुआ.  

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.