Apr 22, 2024, 12:43 PM IST

सीता की दी मोतियों की माला हनुमान ने क्यों तोड़ दी

Ritu Singh

 14 साल के वनवास को बाद अयोध्या वापस लौटने पर भगवान राम का राज्याभिषेक हो रहा था.

इसी दौरान माता सीता ने रत्न जड़ित एक बहुमूल्य माला हनुमान जी को भेंट की. हनुमान जी ने खुशी-खुशी वह माला ले ली.

लेकिन थोड़ी दूरी जाकर वह माला को तोड़ते और मोतियों को गौर से देखकर फेंक देते थे. 

ये देखकर लक्ष्मण जी को गुस्सा आने लगा क्योंकि वह इसे माता सीता का अपमान मान रहे थे.

लक्ष्मण ने हनुमान जी से माला तोड़ने का कारण पूछा, तब बजरंगबली ने बताया कि उनके लिए वह सारी चीज बेकार है जिसमें राम का नाम न हो.

इसे सुनते ही हनुमान जी ने अपना सीना चीर कर दिखा दिया कि उनके दिल में सीता-राम बसे हुए हैं.