Mar 17, 2024, 07:53 AM IST
राधा रानी के श्राप से आज भी वृंदावन के इस पेड़ का फल नहीं पकता
Ritu Singh
राधारानी के श्राप का कहर आज भी वृंदावन के एक पेड़ के फल झेल रहे हैं.
वृंदावन में लीलाओं के साक्षात प्रमाण मिलते हैं. उन्हीं स्थानों में से एक स्थान है इमलीतला मंदिर.
इमलीतला मंदिर वृंदावन के जुगल घाट के पास स्थित है. इस मंदिर के अंदर एक इमली का पेड़ है जिससे जुड़ी कई मान्यताएं हैं.
ऐसी ही एक मान्यता है कि इस पेड़ को राधा रानी ने श्राप दिया था जिसके चलते इस पेड़ के फल आज तक नहीं पकते हैं.
इमली तला मंदिर वृंदावन के जुगल घाट के पास स्थित है. कहते हैं यह स्थान 5500 साल से भी ज्यादा पुराना है.
मंदिर के अंदर एक इमली का पेड़ है जिससे कई मान्यताएं जुड़ी हैं. कहा जाता है कि द्वापर युग में यह पेड़ इमली से भरा रहता था.
एक बार राधारानी यमुना में स्नान कर श्रृंगार करने के बाद इस पेड़ के नीचे से जा रही थीं.
उसी समय इस पेड़ से एक पकी इमली गिरी जिसपर राधारानी का पैर पड़ा और वो फिसल कर गिर पड़ीं जिससे उनका श्रृंगार खराब हो गया.
श्रृंगार बिगड़ जाने से वे क्रोधित हुईं. इसके बाद राधारानी ने इस इमली के वृक्ष को श्राप दे दिया.
इस श्राप के कारण तब से अभी तक ब्रज भूमि के इस पेड़ पर लगी इमली नहीं पकती हैं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..