Mar 23, 2025, 02:51 PM IST

सिर्फ एक रात के लिए क्यों शादी रचाते हैं किन्नर

Sumit Tiwari

आज हम आपको बताने जा रहे है कि किन्नर एक रात के लिए शादी भी करते हैं.

लेकन किन्नरों की यह शादी किससे होती है और वे एक रात के लिए ही शादी क्यों करते हैं.

दरअसल अरावन को किन्नरों को देवता माना जाता है जो कि अर्जुन और नागकन्या ऊलूपी का पुत्र था. 

 एक बार पांडवों ने मां काली का यज्ञ किया था जिसमें जिसमें एक राजकुमार की बलि होनी थी

जब कोई आगे नहीं आया तो अरावन ने कहा कि वह बलि देने के लिए तैयार लेकिन पहले वह शादी करना चाहता है. 

अब एक दिन के लिए अरावन से कौन सी कन्या शादी करेगी. इसका हल श्रीकृष्ण ने निकाला

उन्होंने राजकुमारी बनकर अरावन से शादी कि और जब दूसरे दिन अरावन की बलि दे दी गई तो विधवा होकर विलाप भी किया 

इसी वजह से किन्नर इस घटना को याद करके अरावन देवता से एक रात के लिए शादी करते हैं.