Apr 5, 2025, 09:28 AM IST

नवरात्रि में ही क्यों बोते हैं जौ

Nitin Sharma

नवरात्रि हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि को देश के ज्यादातर हिस्सों में मनाया जाता है. 

इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान कई सारी अलग अलग प्रथाएं हैं. 

नवरात्रि के साथ ही जौ जरूर बोए जाते हैं, आइए जानते हैं क्यों बोए जाते हैं जौ...

धर्म शास्त्रों की मानें तो ब्रह्मा जी के द्वारा इस सृष्टि की रचना की गई थी. उस समय वनस्पतियों के रूप में जो फसल सबसे पहले विकसित हुई. वह जौ थी.

सृष्टि की पहली फसल के नाते पूजन या हवन में भगवान को जौ अर्पित किये जाते हैं. 

यह वजह है कि नवरात्रि के त्योहार पर जौ जरूर बोए जाते हैं. इसके साथ ही जौ बोने से वर्षा फसल का अनुमान भी लगाया जाता है. 

मान्यता है कि अगर जौ सही आकार और लंबाई में नहीं उगते हैं तो माना जाता है उस साल बारिश और फसल की कमी रहेगी.

वहीं जौ अन्न है. इसे ब्रह्मा के समान ही माना जाता है. ऐसे में मां की पूजा के साथ ही जौ का इस्तेमाल किया जाता है. इनकी पूजा अर्चना की जाती है.