May 1, 2024, 02:53 PM IST

क्यों भगवा तौलिये पर ही बैठते हैं सीएम योगी

Ritu Singh

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं और दोनों जगह की जिम्मेदारी को पूरा करने के उनके कुछ नियम हैं.

सीएम किसी भी कुर्सी या कार में बिना तौलिया बिछाए नहीं बैठते हैं और ये उनके पंथ का नियम भी है और उनका अपना मत भी.

खास बात ये है कि ये तौलिया भी गेरूआ रंग का होता है. योगी कार में हों या सीएम ऑफिस में, उनका ये तौलिया साथ होता है.

सीएम हमेशा गेरूए रंग के तौलिये पर क्यों बैठते हैं इसके बारे में उनकी आत्मकथा का अनुवाद करने वाले शांतनु गुप्ता ने बताया था.

उन्होने बताया था कि जब वह सीएम बने थे तो उनकी पसंद की कार के बारे में पूछा गया था.

क्योंकि यूपी के सीएम हमेशा अपनी पसंद की कार में ही बैठते आए थे लेकिन योगी ने ऐसा करने मना कर दिया था.

उनका कहना था कि सरकारी पैसे से वह कुछ भी नहीं लेंगे और किसी को देना है तो वह अपने पैसे से 250 रूपये खर्च कर गेरुआ तौलिया दे.

और वो तौलिया उनके कार या कार्यालय की कुर्सी पर रख दे ताकि उन्हें हमेशा याद रहे कि वह जो कुछ भी कर रहे हैं वह देश कल्याण के लिए कर रहे हैं.

बता दें कि गेरुआ रंग त्याग का है और धर्म में इस रंग का महत्व भी बहुत है. योगी नाग सम्प्रदाय से जुड़े हैं.