Jun 5, 2024, 11:33 AM IST

 वृंदावन क्यों नहीं छोड़ते कभी प्रेमानंद महाराज?

Ritu Singh

प्रेमानंद महाराज जी जब से मथुरा आए और वृंदावन में जाकर बसे तब से आज तक उन्होंने कभी उस जमीन को नहीं छोड़ा.

जबकि प्रेमानंद महाराज को कई बार कथा करने के लिए कई शहरों में आने का आग्रह किया जाता रहा है लेकिन...

वह कभी वृंदावन को छोड़कर किसी भी दूसरी जगह जाने से साफ मना कर देते हैं.

प्रेमानंद जी के वृंदावन न छोड़ने की वजह सिर्फ एक है वह यह कि वो अपनी राधारानी को कभी छोड़कर अनयंत्र नहीं जाना चाहते.

प्रेमानंद जी काशी से जब वृंदावन आए उसके बाद राधारानी के लिए ही अपना जीवन समर्पित कर दिया और राधानाम जाप करने लगे.

बस इसी कारण से महाराज कभी वृंदावन नहीं छोड़ते जबकि कई बार उनके किडनी के इलाज के लिए उन्हें बार बाहर तक आने की अपील की जाती है.

वह अपने भक्तों को भी हमेशा यही कहते हैं कि जहां भी रहो प्रभु के नाम का जाप करते रहो, भल ही...

मंदिर न  जा सको या पूजा-पाठ न कर सको, लेकिन नाम जाप करते रहो.