Jun 4, 2025, 09:03 AM IST
बार-बार एक ही सपना आता है? समझें मतलब
Ritu Singh
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने आपको कुछ संकेत देते हैं.
अगर आपको एक जैसा सपना बार-बार आता है तो इसका संकेत आपके पूर्व जन्म से भी जुड़ा हो सकता है.
पूर्व जन्म के कुछ अधूरे काम या पूर्व जन्म की अधूरी इच्छा पूरी न होने पर एक जैसे सपने नजर आते हैं.
ये सपने आपको उस काम या इच्छा को पूरा करने के लिए आते हैं ताकि इस जन्म में आपकी आत्मा को शांति मिल सके.
वही अगर आप अपने किस प्रिय या पूर्वज को कुछ कहते, मांगते या पूछते और बताते देखते हैं तो उनकी वो इच्छा पूरी कर दें.
अगर आपको कोई जगह या घर बार-बार दिखता है सपने में तो उस जगह को खोजें और वहां जाएं. कुछ न कुछ वहां जा कर आपको इंडिकेशन मिलेंगेय
सपने मन की एक विशेष अवस्था होते हैं, जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. सपनों के आने के पीछे खान-पान और बीमारियों की भी बड़ी भूमिका होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..