Aug 11, 2024, 08:15 PM IST

मरने के 24 घंटे बाद धरती पर क्यों आती है आत्मा?

Sumit Tiwari

हिंदु मान्यताओं के अनुसार मरने के 24 घंटे बाद इंसान की आत्मा घर लौटती है.

इंसान के मृत्यु से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब गरुण पुराण में मिलते हैं.

मृत्यु के 24 घंटे बाद आत्मा के घर लौटने का भी जवाब इसमें दिया गया है.

मान्यता है कि मृत्यु के बाद आत्मा को यमदूत पाश में बांधकर यमलोक ले जाते हैं. 

गरुण पुराण के अनुसार यमराज व्यक्ति की आत्मा को ढाई मुहुर्त के लिए धरती पर छोड़ते हैं. 

ढाई मुहुर्त का मतलब 24 घंटे होता है. यहां मनुष्य के कर्मों का हिसाब-किताब फिर से होता है. 

हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मरे हुए व्यक्ति की आत्मा तब तक मुक्त नहीं होती जब तक उसकी तेरहवीं नहीं हो जाती. 

तेरहवीं व्यक्ति के मरने से 13 दिन बाद की जाती है. तब तक परिजन मृत्यु से जुड़े कर्मकांड करते हैं. 

तेरहवीं के बाद आत्मा धरती छोड़कर यमलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान करती है.