Apr 15, 2024, 02:20 PM IST

द्रौपदी ने क्यों इस योद्धा के बाल छिलकर बना दी थी 5 चोटी

Ritu Singh

महाभारत में द्रौपदी के साथ केवल दुर्योधन ने ही दुर्व्यवहार नहीं किया था, बल्कि उसके जीजा ने भी दुराचार का प्रयास किया था.

जुए में जब पांडव सब कुछ हार के वनवास काट रहे थे तब दुर्योधन के जीजा जयद्रथ की नजर द्रौपदी पर पड़ी थी.

द्रौपदी को अकेला पाकर जयद्रथ अपने रथ में खींचने लगा था लेकिन तभी पांडव वहां आ गए और पांचाली को बचा लिया.

क्रोध में पांडव जयद्रथ को मारने जा रहे थे तब द्रौपदी ने रोक दिया और जयद्रथ के बाल जगह-जगह से छील दिया.

इसके बाद द्रौपदी ने जयद्रथ के सिर पांच चोटी बना दी क्योंकि उसने पांचाली को 5 पति होने के ताने दिए थे.

द्रौपदी ने ये कृत जयद्रथ का समाज में अपमान करने के लिए ही किया था. ताकि लोगों को उसकी गंदी हरकत का पता चल सके.

जयद्रथ भी इस अपमान से लज्जित होता रहा था.