Apr 9, 2025, 09:59 AM IST
दो बूंद जमीन पर गिरा के क्यों पीनी चाहिए दारू?
Ritu Singh
आपने देखा होगा कि कुछ लोग शराब पीने से पहले जमीन पर 2 बूंद गिराते हैं. और ज्योतिष में ऐसा करना बहुत जरूरी माना गया है.
एस्ट्रोवाला मंदीप चौहान बताते हैं कि लाल किताब में शराब के कुछ उपाय हैं और साथ ही ये भी बताया गया है कि...
शराब पीने के बाद आने वाली बर्बादी को कैसे रोक सकते हैं. खासकर जिनका शनि 11वें घर में हो.
ऐसे लोग शराब जमीन पर गिराते रहें तो इनका लाइफ आसान रहेगी और शनि के बुरे प्रभाव से भी बचे रहेंगे.
एस्ट्रोवाला मंदीप चौहान कहते हैं कि जिसके 11 वें हाउस में शनि न हो उन्हें भी शराब जमीन पर गिराना चाहिए.
बस शराब वो लोग जमीन पर कभी नहीं गिराएं जिनके 7वें घर में केतु हो. वरना नुकसान ज्यादा होगा.
इसलिए शराब पीने से पहले आपको इसकी बूंद जमीन पर गिरानी है या नहीं. अपनी कुंडली का अवलोकन करा लें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..