Aug 18, 2024, 09:30 AM IST

हवन में आहुति देते समय क्यों कहा जाता है स्वाहा?

Aditya Katariya

हिंदू धर्म में हवन एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. इसे शुभ कार्यों से पहले और देवताओं को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.

हवन में आहुति देते समय 'स्वाहा' शब्द का उच्चारण करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आहुति देते समय स्वाहा क्यों बोला जाता है? आइए यहां जानें

अग्नि को देवताओं का दूत माना जाता है.'स्वाहा' कहकर हम अग्नि देवता से प्रार्थना करते हैं कि वे यह आहुति देवताओं तक पहुंचा दें.

हवन में आहुति देते समय हम अपनी मनोकामनाएं भी प्रकट करते हैं. 'स्वाहा' बोलकर हम मानते हैं कि देवता हमारी मनोकामनाओं को सुनेंगे और उन्हें पूरा करेंगे.

स्वाहा' शब्द का वर्णन वेदों में भी मिलता है. यह एक वैदिक मंत्र है जिसका इस्तेमाल हवन में किया जाता है.

धार्मिक दृष्टिकोण से 'स्वाहा' बोलना पूजा का एक अभिन्न अंग है. यह देवताओं के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.