Feb 27, 2025, 08:56 AM IST
कर्ण ने अर्जुन से क्यों की थी दुश्मनी?
Aditya Prakash
ये सवाल लोगों के जहन में अक्सर उठता है कि कर्ण और अर्जुन में क्यों दुश्मनी हुई थी.
कर्ण की एक महत्वाकांक्षा इनके बीच दुश्मनी का एक प्रमुख कारण था. दरअसल कौरव और पाण्डवों की शिक्षा समाप्त होने के बाद दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया.
इसमें सभी को अपनी ताकत और योग्यता का परिचय देने लगे.
उस समय अर्जुन अपनी युद्ध कौशल का परिचय दे रहे थे कि कर्ण वहां आकर उन्हें चुनौती देने लगे.
कर्ण की चुनौती से पाडव आक्रोशित हो उठे. सूतपुत्र कहकर कर्ण का अपमानित करने लगे. इसके बाद कर्ण को प्रतियोगिता में भाग लेने पर रोक लगा दिया गया.
वहीं दुर्योधन की ओर से कर्ण को अंगराज बनाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया गया. इसी के बाद से कर्ण ने दुर्योधन से दोस्ती कर ली और कर्ण से दुश्मनी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.
Next:
दुर्योधन ने मरते वक्त श्री कृष्ण को क्यों दिखाई अपनी 3 उंगलियां
Click To More..