Aug 1, 2024, 01:13 PM IST

भगवान शिव को क्यों कहा जाता है महादेव?

Aman Maheshwari

सावन का महीना चल रहा है इन दिनों भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है. भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है.

भोलेनाथ के कई नामों में से एक महादेव भी है. शिव जी को देवों के देव महादेव कहा जाता है. लेकिन उनका ये नाम कैसे पड़ इसे बारे में आप जानते हैं.

आज आपको बताएंगे कि, शिव जी का नाम महादेव कैसे पड़ा था. दरअसल, भगवान शिव को इंद्र, कुबेर देवताओं से लेकर हिरण्यकश्यप और रावण जैसे राक्षस तक पूजते हैं.

शिव जी की पूजा राक्षस और देव सभी करते हैं. वह रावण, शनि और हिरण्यकश्यप सभी को समान दृष्टि से देखते है.

भगवान शिव ने एक बार सृष्टि को बचाने के लिए विष पी लिया था. उन्होंने विष पीकर संसार को बचाया था.

इस कारण से भी उन्हें महादेव कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि, जो अमृत पिए वे देव कहलाते है जो विष पीएं वे महादेव कहलाते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.