Jun 13, 2024, 06:17 AM IST

क्यों शिव के नाम के आगे नहीं लगता है 'श्री'? यहां जानिए

Aman Maheshwari

भगवान विष्णु, राम और कृष्ण के नाम के आगे श्री लगाया जाता है. इन्हें श्री विष्णु, श्रीराम और श्रीकृष्ण कहा जाता है.

वहीं, भगवान शिव के नाम के आगे कभी भी श्री नहीं लगाया जाता है. लेकिन आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हैं.

इसे जानने के लिए हमें श्री का अर्थ जानना होगा. धर्म शास्त्रों में श्री का अर्थ मां लक्ष्मी से हैं. लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी हैं.

पति से पहले पत्नी का नाम लगाने की परंपरा है तो ऐसे में भगवान विष्णु के नाम से पहले श्री लगाया जाता है.

भगवान विष्णु के अवतार लेने पर मां लक्ष्मी भी अवतरित हुई थीं. ऐसे में उनके अवतार राम और कृष्ण के नाम के आगे भी श्री लगाया जाता है.

भगवान शिव की अर्धांगनी मां पार्वती हैं जिन्हें, गौरी और उमा के नाम से भी जाना जाता है. शिव के आगे मां गौरी का नाम लगाया जाता है.

भगवान शिव को उमाशंकर, गौरीशंकर के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि महादेव के नाम के आगे श्री नहीं लगाया जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.