Aug 9, 2024, 12:13 PM IST

नाग पंचमी पर क्यों नहीं बनाई जाती है रोटी?

Abhay Sharma

आज देशभर में नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है, हर साल  श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. 

इस दिन नागों की पूजा करने के साथ-साथ उन्हें दूध पिलाने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है.  

नाग पंचमी से कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हैं, ऐसी ही एक मान्यता है इस दिन घर में रोटी न बनाने की. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह..

तवे को सर्प के फन से जोड़कर देखा जाता है, यह वजह है कि नाग पंचमी पर आंच पर तवा नहीं रखा जाता है. मान्यता है कि इससे नाग देवता नाराज हो सकते हैं. 

मान्यता के अनुसार नाग पंचमी के दिन लोहे से बनी चीजों का इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता है, इसलिए इस दिन लोहा वर्जित होता है. 

वहीं तवे को राहू के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और इस दिन तवे का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कुंडली में राहू ग्रह का प्रभाव बढ़ने की संभावना रहती है.

मान्यता है कि इससे राहू दोष भी लग सकता है. इसलिए इस दिन रोटी बनाने से आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.