Apr 12, 2025, 09:28 AM IST
घर में लगा दिया ये पेड़ तो रुक जाएगी घर की तरक्की
Ritu Singh
किसी बड़े पेड़ को कांट-छांट कर छोटा कर दिया जाता है और ये गमले में लगाए जाते हैं.
इसे ही बोनसाई पौधे कहते हैं, इसमें एक पेड के बढ़ने की वास्तविक गतिविधि को कटिंग और बांधकर बाधित कर दिया जाता है.
जैसे पीपल. बरगद, नींबू, सेब, पपीता या कोई भी बड़े पेड़ के छोटे रूप शामिल होते हैं जो गमले में लग जाते हैं.
ये देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इनके दाम भी बहुत ज्यादा होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु में इसे लगाना मना है.
बोनसाई को घर में लगाने के वास्तु में कई नुकसान बताए गए हैं.
वास्तु के अनुसार बोनसाई घर में लगाने से घर की तरक्की, विकास और समृद्धि रूक जाती है.
बोनसाई पौधों के बारे में कहा जाता है कि वे उदास वाइब्स और दुर्भाग्य लाते हैं.
माना जाता है कि बोनसाई पौधे पारिवारिक संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं.
अगर आपको बोनसाई लगाना है तो आप इसे घर के बाहर गार्डन में लगा सकते हैं, लेकिन घर के अंदर नहीं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..