May 14, 2024, 12:05 PM IST

पुष्य नक्षत्र में PM Modi ने भरा नामांकन, जानें क्यों खास है ये मुहूर्त

Aman Maheshwari

आज पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से नामांकन भरा है. नामांकन भरने से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

बाद में वह काल भैरव मंदिर में भी दर्शन के लिए गए. मोदी ने जिलाधिकारी कार्यालय में पुष्य नक्षत्र में नामांकन भरा. यह मुहूर्त बहुत ही खास होता है.

चलिए बताते हैं कि पुष्य नक्षत्र का क्या महत्व होता है. दरअसल, पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों में सर्वोत्तम माना जाता है.

पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 8वां नक्षत्र होता है. इस नक्षत्र को पोषण करने वाला नक्षत्र माना जाता है. यह नक्षत्र शुभ कार्यों के लिए बहुत ही उत्तम होता है.

इस नक्षत्र को नए सामान खरीदारी करने, सोना, चांदी खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. आज गंगा सप्तमी भी है. गंगा सप्तमी पर यह योग और भी शुभ है.

मान्यताओं के अनुसार, पुष्य नक्षत्र में किए गए कामों के सफल होने की अधिक संभावना होती है. इस दौरान किए गए कामों से सौभाग्य और आशीर्वाद मिलता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.