May 12, 2025, 10:58 AM IST
भगवान को चढ़ाते हैं लाल फूल, तो पहले जान लें सही तरीका
Smita Mugdha
हिंदू धर्म में पूजा हो या कोई धार्मिक अनुष्ठान या घर की सजावट लाल गुलाब का महत्वपूर्ण स्थान होता है.
बहुत से लोग भगवान का लाल, पीला और गुलाबी फूल चढ़ाते हैं. कुछ लोग मानते हैं कि देवी-देवता को गुलाब का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए.
आइए जानते हैं कि क्या गुलाब का फूल वाकई में पूजा के लिए नहीं चढ़ाना चाहिए और इस फूल से जुड़ी धार्मिक मान्यता.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुलाब का फूल भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है और उनकी पूजा में चढ़ाने से शुभ माना जाता है.
हनुमान जी को भी लाल रंग के फूल पसंद होते हैं. लाल गुलाब और लाल गेंदे के फूल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
दक्षिण भारत में ऐसी मान्यता है कि शिवजी को लाल गुलाब या लाल रंग का फूल चढ़ाने से मनचाहे वर से ही शादी होती है.
धार्मिक मान्यताओं के आधार पर लाल गुलाब का फूल शुद्ध और पवित्र माना जाता है और यह देवताओं का प्रिय फूल भी है.
अगर आप पूजा करते हुए फूल चढ़ाते हैं तो लाल गुलाब का फूल चढ़ा सकते हैं. गुलाब की पंखुरियां चढ़ाने का रिवाज भी कई जगहों पर है.
नोट: यहां धार्मिक मान्यताओं और विश्वास के आधार पर सामान्य जानकारी दी गई है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..