Apr 27, 2025, 07:37 AM IST

 क्यों शुक्रवार को ही दाढ़ी बनवानी चाहिए?

Ritu Singh

अगर आपको दाढ़ी बनवानी हो या बाल कटवाना हो तो शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना गया है.

हिंदू धर्म में शुक्रदेव को शुक्रवार का दिन समर्पित है और शुक्रदेव को प्रसन्न करने के लिए..

जितने भी ग्रूमिंग के काम हो, ऐश्वर्य या शान-शौकत से जुड़ी चीजें हो करनी चाहिए. इससे शुक्रदेव प्रसन्न होते हैं.

शुक्र ग्रह को भोतिक सुख-सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है. शुक्रवार का दिन भगवान महालक्ष्मी की पूजा के लिए भी माना जाता है. 

शुक्रवार को दाढ़ी बनाना शुभ माना जाता है. शुक्रवार को बाल-नाखून कटवाने से धन, लाभ, और यश मिलता है.

अगर शुक्रवार आप बाल या दाढ़ी न कटवा सकें तो बुधवार को ये काम कर सकते हैं.

बुधवार को बाल-दाढ़ी कटवाने से घर में बरकत रहती है और लक्ष्मी का आगमन होता है.

इसके अलावा किसी और दिन ग्रूमिंग रिलेटड काम बिलकुल न करें, क्योंकि इससे धन, मान और स्वास्थ्य सब खराब हो सकता है.

  Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)