Dec 19, 2023, 01:25 PM IST

कौन होते हैं ये काले रंग का वस्त्र पहनने वाले साधु

Ritu Singh

हिंदू धर्म में साधू -संन्यासी भगवा रंग का वस्त्र पहनते हैं लेकिन कुछ साधुओं को आपने काले रंग के कपड़ों में भी देखा होगा.

असल में भगवा रंग अग्नि का प्रतीक होता है. लिहाजा इसे पवित्र और शुद्धता का प्रतीक रंग माना जाता है लेकिन काला वस्त्र पहनने वाले ये साधु कौन होते हैं चलिए जानें.

शैव और शक्ति की उपासना करने वाले साधु काले वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं की सभी इसी रंग का वस्त्र पहने, लेकिन ज्यादातर काला ही पहनते हैं,

इसके अलावा जो तंत्र साधना करते हैं वह भी काले वस्त्र पहनते हैं,

नाथ साधु-सन्त परिव्राजक होते हैं. वे अपने गले में काली ऊन का एक जनेऊ रखते हैं जिसे 'सिले' कहते हैं. 

गले में एक सींग की नादी रखते हैं. इन दोनों को 'सींगी सेली' कहते हैं. उनके एक हाथ में चिमटा, दूसरे हाथ में कमण्डल, दोनों कानों में कुण्डल, कमर में कमरबन्ध होता है. ये जटाधारी होते हैं.

साधना पूर्ण होने पर संयासी काले वस्त्र पहनते हैं, काला रंग पूर्णता और परम पवित्रता का प्रतीक माना गया है और दैवत्व की पराकाष्ठा का रंग भी यही है. बस अज्ञानतावष काले रंग को भय और अपशकुन का रंग माना गया है असर में काला रंग संतत्व, श्रेष्ठता और पूर्णत्व का का रंग है,