Mar 21, 2025, 11:24 AM IST
शादी और बच्चा होने पर क्यों शगुन मांगते हैं किन्नर?
Aman Maheshwari
आपने अक्सर देखा होगा की, किन्नर समाज के लोग किसी शादी और बच्चे के जन्म होने पर शगुन मांगने के लिए आते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि, किन्नर का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है. किन्नर का संबंध बुध ग्रह से होता है. वह नपुंसक ग्रह है.
किन्नर लोग शगुन क्यों लेते हैं इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं. शादी में वह वधु को और जन्म होने पर नवजात बच्चे को आशीर्वाद देने जाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि, किन्नर का आशीर्वाद मिल जाता है तो जीवन सुखमय होता है.
किन्नरों के आशीर्वाद देने से एक मान्यता जुड़ी है. यह मान्यता भगवान राम के वरदान से जुड़ी हुई है.
भगवान राम ने किन्नरों को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा था कि, वह नई पीढ़ी को आशीर्वाद देंगे. लोग उन्हें इसके लिए शगुन देंगे.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
शुभ-अशुभ का संकेत या इस विटामिन की कमी से फड़कती हैं आंखे
Click To More..