Apr 2, 2024, 01:01 PM IST

विष्णु अवतार राम ने क्यों की थी रामेश्वरम में शिव की पूजा

Smita Mugdha

प्रभु श्रीराम त्रेता युग में विष्णु के अवतार रूप में धरती पर पापों के संहार हेतु आए. 

खुद विष्णु अवतार होने के बाद भी श्रीराम ने लंका विजय से पहले रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना की थी. 

जब प्रभु श्रीराम रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे तब लक्ष्मण ने उनसे सवाल भी किया था. 

लक्ष्मण ने पूछा था कि हम वैष्णव हैं और इसके बावजूद आप शिव भक्ति क्यों कर रहे हैं?

भाई के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह लंका विजय से पहले देवों और ऋषियों का आशीर्वाद लेना जरूरी है. 

प्रभु श्रीराम ने कहा कि महादेव सभी देवों के देव हैं और रावण भी उनका अनन्य भक्त है. इसलिए उनके आशीर्वाद के बिना विजय नहीं हो सकती. 

महादेव के आशीर्वाद के बिना कोई भी विजय संभव नहीं है और इसलिए प्रभु श्रीराम ने भी उनकी भक्ति की थी. 

रामेश्वरम में श्रीराम द्वारा स्थापित शिवलिंग के दर्शन के लिए दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते है.

रामेश्वरम हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण तीर्थ है और यह चार धाम में एक धाम भी है.