Aug 27, 2024, 12:18 PM IST

भगवान राम को क्यों लगा था ब्रह्महत्या दोष? कैसे हुए थे इससे मुक्त 

Ritu Singh

ब्रह्महत्या हिंदू धर्म में महापाप माना गया है और एक समय इस पाप के भागी भगवान राम भी बने थे.

ब्रह्महत्या का ये पाप रामजी के पीछे तब लगा था जब उन्होंने रावण को मारा था. क्योंकि रावण ब्राह्मण था.

इसलिए राम जी को ब्रह्महत्या दोष लग और उस पाप से मुक्त होने के लिए रामजी ने हत्याहरण तीर्थ सरोवर में स्नान किया था.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदोई के पास नैमिशरण परिक्रमा क्षेत्र में हत्याहरण तीर्थ सरोवर है. 

साथ ही नासिक के त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में पूजा की और कुंड में स्नान किया था. इसलिए इस कुंड को रामकुंड का नाम जिया गया है.

मान्यता है कि इन कुंड में स्नान करने और मंदिर में पूजा करने से ब्रह्महत्य दोष के साथ ही पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है.

जानकारी के लिए बता दें कि रावण के पिता का नाम विश्रवा था जो ऋषि पुलस्त्य के पुत्र थे. 

रावण की माता कैकसी थी जो राक्षस कुल की थी, इसलिए रावण ब्राह्मण पिता और राक्षसी माता का पुत्र था.